Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ः बीजापुर में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, चार की मौत

छत्तीसगढ़ः बीजापुर में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, चार की मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां बरसा दीं जिसमें चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Advertisement
CRPF जवान
  • December 10, 2017 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रायपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में शनिवार शाम सीआरपीएफ के एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर अपने ही तीन सीनियर साथियों व एक सिपाही पर गोलियां बरसा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया. गोली चलाने वाले संतराम यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. हादसे के कारण का फिल्हाल खुलासा नहीं हो पाया है. सीआरपीएफ डीआईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि 168वीं बटालियन के जवान संतराम ने फायरिंग की. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

मृतक जवानों में एसआई विक्की शर्मा, एएसआई राजवीर सिंह, कांस्टेबल शंकर कराव और एसआई मेघ सिंह शामिल हैं. घायल जवान का नाम गजानंद है. घायल जवान को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. खबरों के अनुसार 168 बटालियन के कॉन्सटेबल संतराम का अपने साथियों के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद उसने अपनी रायफल से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में उसके पांच साथियों को गोली लगी जिसमें चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व एक जवान गंभी र रूप से घायल हो गया.

सीआरपीएफ ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश दे दिए हैं. सीआरपीएफ ने इस पूरी घटना पर दुख जाहिर किया है.सूत्रों के अनुसार ड्यूटी को लेकर गजानंद और संतराम के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को भी झगड़े जैसी स्थिति बनी हुई थी. सूत्रों के अनुसार चारो मृतक गजानंद का पक्ष ले रहे थे. शनिवार दोपहर में एक बार फिर दोनों का विवाद गहराता चला गया.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अमरनाथ हमले के गुनहगार 3 लश्कर आतंकी मुठभेड़ में ढेर

मिस्र मस्जिद धमाका: अब तक 235 की मौत, जानिए कब-कब और कहां हुए हैं बड़े हमले

 

Tags

Advertisement