भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यह टीम अच्छी है. इस टीम के खिलाड़ियों में खुद को साबित करने के लिए भूख है. भारतीय टीम के बारे में यह कहा जाता है कि वह विदेश में अच्छा नहीं कर पाती है. लेकिन हम वो टीम बनना चाहते हैं जो इस बात को बदलकर रख दे.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम का घर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और वह अपने इसी अच्छे प्रदर्शन को विदेशी दौरों पर भी जारी रखेगी. बता दें कि टीम इंडिया ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जबकि भारत ने दक्षिणी अफ्रीका के लगातार आठ सीरीज जीतने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. भारतीय टीम के लिए असल टेस्ट 2018 में होगा जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेलना है. रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम 2018 में अपने बुरे विदेशी दौरे के टैग को दक्षिण अफ्रीका दौरे में बदलकर रख देगी.
रवि शास्त्री ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम अच्छी है. इस टीम के लड़कों में खुद को साबित करने की भूख है. भारतीय टीम को लेकर यह कहा जाता है कि वह विदेश दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है. लेकिन हम वो टीम बनना चाहते हैं जो इस बात को बदलकर रख दे. शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि ये साबित करने के लिए सही साल 2018 ही है. हम घर और विदेश में खेलने के बारे में ज्यादा विचार नहीं करते हैं. भारत के विदेशी दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि वहां की परिस्थितियां भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी नहीं रहती है.
शास्त्री ने कहा कि जुलाई-अगस्त में श्रीलंका दौरे को छोड़ दें तो बीते दो सालों में हमने ज्यादातर मैच स्वदेश में ही खेले हैं. जहां भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस समय खिलाड़ियों को पता है कि साल 2018 का क्या महत्व है.
VIDEO: धर्मशाला वनडे से पहले कीपिंग छोड़ गेंदबाजी करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी
इटली में विरुष्का की शादी: इस खास शेरवानी में नजर आ सकते हैं विराट कोहली