Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इस महाउपाय को करने से खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

फैमिली गुरु: इस महाउपाय को करने से खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान के द्वारा 5 महाउपाय बताये जाएंगे. ये महाउपाय अलग अलग विषयों पर होंगे. सबसे पहले सफलता को लेकर महाउपाय बताये जाएगे. उन्होंने बताया कि इस महाउपाय को करने से सफलता आसानी से मिल जाएगी. इसी तरह शो में बिगड़े काम की उलझन से कैसे निपटा जाएं इस विषय के लिए भी महाउपाय बताया.

Advertisement
family guru jai madan
  • December 9, 2017 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान के द्वारा आज भी 5 महाउपाय बताये गये. ये महाउपाय अलग अलग विषयों पर हैं. जय मदान ने सबसे पहले सफलता को लेकर महाउपाय बताया. उन्होंने बताया कि इस महाउपाय को करने से सफलता आसानी से मिल जाएगी. इसी तरह शो में बिगड़े काम की उलझन से कैसे निपटा जाएं इस विषय के लिए भी महाउपाय बताया. अक्सर आपने देखा होगा कि किस्मत साथ देना बंद कर देती है और सभी काम बिगड़ते रहते हैं, ऐसे में फैमिली गुरु शो में ऐसा सरल और सटीक महाउपाय बताया जाएगा जिसे करने से आप के सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.

पहला महाउपाय
किसी खास काम से बाहर जा रहे… और उस खास काम में सफलता चाहते हैं. एक चुटकी हींग लें. और अपने ऊपर से उसारकर घर से बाहर निकलकर उत्तर दिशा में फेंक दे. फिर घर वापस ना आए जिस काम के लिए बाहर निकले हैं उसे पूरा करने के बाद ही घर आए काम में सफलता जरुर मिलेगी.

दूसरा महाउपाय
क्या कोई ना कोई परेशानी घेरे रहती है. अपने ऊपर से एक मुट्ठी साबूत मूंग उतार कर चिड़िया को खिला दिया करें. इससे संकटों से बचाव होता है और सारी चिंताएं दूर रहती हैं.

तीसरा महाउपाय
क्या किस्मत साथ नहीं दे रही. रोज 2 बूंद कपूर के तेल को नहाने वाले पानी में डालकर नहाए इससे भाग्य तेज होता है. शरीर से सारी नेगेटिव एनर्जी चली जाती है और अच्छी एनर्जी शरीर में आती है. साथ ही सारी चिंताएं भी दूर दूर ही रहती हैं. लेकिन कपूर से कोई एलर्जी ना हो. ये पहले पता जरुर कर लें.

चौथा महाउपाय
क्या किसी खास काम में सफलता चाहते हैं. आप हकीक पत्त्थर खरीदें. ये पत्थर बहुत चमत्कारी है. इस पत्थर को सुबह नहाने के बाद किसी मंदिर में चढ़ा दे और इश्वर से अपने काम के लिए मनोकामना करें. आप जिस भी काम को सोच कर ये पत्त्थर भगवान को चढ़ा रहे हैं आपको इसमे सफलता जरुर मिलेगी.

पांचवा महाउपाय
क्या आप बनते काम बिगड़ जाते हैं. आप अपने सीधे हाथ में काला धागा बांधे और सीधे हाथ की तर्जनी उंगली में सोने का छल्ला पहने. आपका कभी कोई काम नहीं अटकेगा.

इस वीडियो में देखें आज का शो

फैमिली गुरु: पीपल और बरगद के उपाय से ऐसे होंगे धनवान

फैमिली गुरु: मधुर रिश्ते के साथ करें नए साल की शुरुआत, ऐसे खत्म करें दूरियां

Tags

Advertisement