आज कोच्चि आएगा चिक्कू का शव, ओमान में हुई थी हत्या

केरल की नर्स चिक्कू रॉबर्ट का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह कोच्चि पहुंचेगा. उनकी पिछले माहिने ओमान में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उनके पति भी शक के दायरे में है. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बताया कि चिक्कू के पति पार्थिव शरीर के साथ भारत नहीं आ पाएंगे क्योंकि ओमान के नियमानुसार चिक्कू की हत्या की जांच चल रही है, इसलिए उनके पति की वहां मौजूदगी जरूरी है.

Advertisement
आज कोच्चि आएगा चिक्कू का शव, ओमान में हुई थी हत्या

Admin

  • May 2, 2016 4:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरूवनंतपुरम. केरल की नर्स चिक्कू रॉबर्ट का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह कोच्चि पहुंचेगा. उनकी पिछले माहिने ओमान में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उनके पति भी शक के दायरे में है. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बताया कि चिक्कू के पति पार्थिव शरीर के साथ भारत नहीं आ पाएंगे क्योंकि ओमान के नियमानुसार चिक्कू की हत्या की जांच चल रही है, इसलिए उनके पति की वहां मौजूदगी जरूरी है.
 
बता दें कि चिक्कू (25) ओमान के एक अस्पताल में नर्स थीं. वह पिछले माह ओमान के सलाला शहर स्थित अपने फ्लैट में खून से लथपथ मिली थीं. उन पर चाकू से कई वार किए गए थे और उन्हें सबसे पहले उनके पति ने देखा था. यह दंपती एक ही अस्पताल में कार्यरत था.
 
मुख्यमंत्री चांडी ने कहा कि पुलिस ने मामला सुलझा लिया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. पुलिस ने अब तक की जांच के तहत चिक्कू के कई दोस्तों, सहकर्मियों व उनके पति का बयान दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक से भी पूछताछ की थी और बाद में उसे जाने दिया. 
 
मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि पार्थिव शरीर के साथ पति को आने की अनुमति नहीं मिली है, क्योंकि शक की सुईं उन पर भी है. हमें बताया गया है कि उनके पति बिल्कुल निर्दोष हैं, लेकिन वहां के नियम ऎसे ही हैं. मैंने हालांकि वहां के अधिकारियों को एक पत्र भी दिया था कि अंतिम संस्कार संपन्न होने के तत्काल बाद राज्य सरकार उनके पति को वहां वापस भेज देगी. चांडी ने कहा, हमें बताया गया है कि उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है और अधिकारियों ने कहा है कि उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा.

Tags

Advertisement