नरेश पेशे से किसान थे लेकिन खाली समय में वह ट्रक भी चलाते थे. नरेश घर से किसी काम से निकले थे. साखाहारी के पास स्थित चौराहे पर रुककर वह गोलगप्पे खाने लगे. इस दौरान एक गोलगप्पा उनके गले में फंस गया और खांसते-खांसते वह बेदम होकर गिर पड़े और बेहोश हो गए. नरेश को गिरा देख लोग सकते में आ गए.
कानपुरः जिले के सजेती थानाक्षेत्र में एक अधेड़ उम्र के शख्स की गोलगप्पा खाने से मौत हो गई. यह खबर बेहद अजीब है लेकिन यह पूरी तरह से सच है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम नरेश कुमार सचान (45) था और वह किसान थे. गोलगप्पा खाते समय एक गोलगप्पा नरेश के गले में फंस गया, जिसकी वजह से उन्हें खांसी होने लगी. खांसते-खांसते वह बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद लोग नरेश को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चौंकाने वाली यह घटना बीते बुधवार की है. नरेश अपनी पत्नी सीमा और 3 बच्चों के साथ सजेती थाना क्षेत्र के हरबसपुर में रहते थे. पेशे से किसान नरेश खाली समय में ट्रक भी चलाते थे. परिजनों के अनुसार बुधवार को वह किसी काम से घर से बाहर निकले थे. साखाहारी के पास स्थित चौराहे पर रुककर वह गोलगप्पे खाने लगे. इस दौरान एक गोलगप्पा उनके गले में फंस गया और खांसते-खांसते वह बेदम होकर गिर पड़े और बेहोश हो गए. नरेश को गिरा देख लोग सकते में आ गए.
नरेश के मुंह पर पानी के छींटे मारे गए. नरेश सांस नहीं ले पा रहे थे. नरेश को फौरन घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घाटमपुर सीएचसी के डॉक्टर अजीत सचान ने बताया कि नरेश को जो लोग अस्पताल लेकर आए थे, उन्होंने बताया कि नरेश के गले में गोलगप्पा फंस गया था. बहुत हद तक आशंका है कि गोलगप्पा गले में फंस जाने से सांस की नली चोक हो गई हो लेकिन एक आशंका यह भी है कि क्या पता उसी समय नरेश को हार्ट अटैक पड़ा हो. फिलहाल मौत के कारण अभी पता नहीं चल सके हैं.
निठारी कांड में दोषी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को मौत की सजा का ऐलान