धर्मशाला पहुंचने पर स्टेडियम की एक फोटो साझा करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा, 'धर्मशाला में खुलकर सांस लो'। शास्त्री की इस टिप्पणी को श्री लंका की टीम पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है। रवि शास्त्री धर्मशाला की वादियों में खुलकर इंजॉय करते दिख रहे हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को स्मॉग के चलते सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी. जिसके बाद कई बार मैच को बीच में रोकना पड़ा था. अब दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच को खेलने के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंच में पहुंच गई हैं. ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दिल्ली में स्मॉग की शिकायत करने वाली श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर ट्वीट कर तंज कसा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच से पहले अलग अंदाज में ट्वीट कर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है, अब खुलकर सांस लो.
बता दें कि विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में भारतीय वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को सुबह 11:30 बजे से खेला जाना है.
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने कहा था कि प्रदूषण का स्तर काफी बुरा था. मैथ्यूज ने कहा था कि यह काम मैच रैफरी का है कि वे आईसीसी से बात करें. उन्होंने कह था कि वैसे ये बहुत कम होने वाली घटनाओं में से है. हमें पहले कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा. मैच रैफरी और ग्राउंड पर मौजूद अंपायर हैं और मुझे यकीन है कि वे इस बारे में आईसीसी से बात करेंगे.
Breathe easy in Dharamsala #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/DpvQZ7KQfq
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 8, 2017
That jibe!😂😂
— Maruf Shaikh (@marrufff) December 8, 2017
Well said sir. Fitting reply
— SUNDAR (@sundar220) December 8, 2017
Well said!😊
— Sampada Deshpande (@sampada2346) December 8, 2017
Ha ha. What a give back.
— Nilay Shrivastava (@NVK_Shrivastava) December 8, 2017
haha haha they will face the same problem my seeing our batsmen in Dharamsala
— santosh (@iamsantoshnani) December 8, 2017
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन यहां के प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए श्रीलंका के कोच निक पोथास ने कहा था कि स्मॉग से कुछ खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. पोथास ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह किसी से छिपा नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण लेवल काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि एक समय काफी बढ़ गया था, हमारा एक खिलाड़ी मैदान से उल्टी करते हुए बाहर आया. पोथस ने कहा कि वे टीम प्रबंधन से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ड्रेसिंग रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश दिए गए.
पूर्व कप्तान राहुल द्रवि़ड़ बोले, भारत के पास दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका
पूर्व आईसीसी अध्यक्ष बोले- PCB का BCCI के खिलाफ मुआवजे का दावा दोनों देशों के रिश्ते खराब कर देगा
https://youtu.be/SdHh0GA_eNg
https://youtu.be/4-3HgvnCZ3Q