मुंबई में तीन मंजिला इमारत ढही, 3 लोगों की मौत

मुंबई में शनिवार दोपहर एक इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि इमारत के एक हिस्से में मरम्मत का काम चल रहा था और उसमें कुछ लोग रह रहे थे. बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक, दक्षिणी मुंबई के तंग ग्रांट रोड इलाके के कमाठीपुरा में स्थित तीन मंजिला सत्तार बिल्डिंग दोपहर लगभग दो बजे ढ़ह गई. अग्निशमन विभाग ने मलबे के नीचे फंसे लोगों में से चार लोगों को बचा लिया है.

Advertisement
मुंबई में तीन मंजिला इमारत ढही, 3 लोगों की मौत

Admin

  • April 30, 2016 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. मुंबई में शनिवार दोपहर एक इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि इमारत के एक हिस्से में मरम्मत का काम चल रहा था और उसमें कुछ लोग रह रहे थे. बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक, दक्षिणी मुंबई के तंग ग्रांट रोड इलाके के कमाठीपुरा में स्थित तीन मंजिला सत्तार बिल्डिंग दोपहर लगभग दो बजे ढ़ह गई. अग्निशमन विभाग ने मलबे के नीचे फंसे लोगों में से चार लोगों को बचा लिया है. इस पुरानी इमारत के मलबे के नीचे दबे अन्य लोगों को निकालने का काम जारी है.

Tags

Advertisement