मणिशंकर अय्यर की पीएम मोदी पर नीच आदमी वाली टिप्पणी के जवाब में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस के पुराने सारे ऊटपटांग बयानों की लिस्ट सामने रख दी है.
नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘नीच आदमी’ वाली टिप्पणी से जहां आज खूब बवाल मचा वहीं इसपर पलटलवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी एक ट्वीट किया. अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा कि ‘यमराज, मौत का सौदागर, रावण, गंदी नाली का कीड़ा, बंदर, रेबीज पीड़ित, वायरस, भस्मासुर, गंगु तेली गुंडा…ये वो शब्द हैं जो कांग्रेस भाजपा के लिए पहले भी प्रयोग कर चुकी है. ज्यादा कुछ नहीं बदला. हम उनकी खैरियत की कामना करते है. हम 125 करोड़ भारतियों को सेवा करते रहेंगे.’
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने कहा था कि ‘देश के दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और गरीब वर्ग के प्रति कांग्रेस में शुरू से ही घृणा रही है. आज जब यह वर्ग विकास कर रहा है, आगे बढ़ रहा है, तब कांग्रेस की यह घृणा बौखलाहट बनकर असभ्य भाषा के रूप में बाहर आ रही है.’ हालांकि अय्यर के विवादित बयान की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निंदा की थी और अय्यर ने इसपर माफी भी मांगी थी. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को सस्पेंड कर दिया है.
Yamraj
Maut Ka Saudagar
Ravan
Gandi Nali Ka Keeda
Monkey
Rabies Victim
Virus
Bhasmasur
Gangu Teli
Goon
These are some words or phrases Congress has used for PM @narendramodi in the past. Not much has changed. We wish them well. We will continue to serve 125 crore Indians.— Amit Shah (@AmitShah) December 7, 2017
देश के दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और गरीब वर्ग के प्रति कांग्रेस में शुरू से ही घृणा रही है। आज जब यह वर्ग विकास कर रहा है, आगे बढ़ रहा है, तब कांग्रेस की यह घृणा बौखलाहट बनकर असभ्य भाषा के रूप में बाहर आ रही है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 7, 2017
गौरतलब है कि गुरूवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए एक कहा था कि ‘मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है.’ अय्यर ने यह टिप्पणी पीएम मोदी के उस बयान को लेकर कही थी जिसमें उन्होंने राष्ट्र निर्माण में डॉ बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका को कमतर दिखाए जाने की बात बोली थी. मोदी ने कहा था कि बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका को कम करने की कोशिश व्यर्थ ही रही है क्योंकि जिस परिवार के लिए ये सब कुछ किया गया, जनता पर उस परिवार से ज्यादा प्रभाव बाबा साहब अंबेडकर का रहा था.
पीएम मोदी को नीच आदमी कहने पर मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से सस्पेंड, कारण बताओ नोटिस जारी