आंध्र में IAS अफसर के घर ACB का छापा, 800 करोड़ की प्रॉपर्टी बरामद

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक आईएएस अधिकारी के घर एसीबी ने छापा मारा है. छापे में 800 करोड़ की प्रॉपर्टी बरामद हुई है. ए. मोहन नाम के इस अफसर के घर से कई सोने-चांदी, डायमंड के गहने मिले हैं.

Advertisement
आंध्र में IAS अफसर के घर ACB का छापा, 800 करोड़ की प्रॉपर्टी बरामद

Admin

  • April 30, 2016 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक आईएएस अधिकारी के घर एसीबी ने छापा मारा है. छापे में 800 करोड़ की प्रॉपर्टी बरामद हुई है. ए. मोहन नाम के इस अफसर के घर से कई सोने-चांदी, डायमंड के गहने मिले हैं. अभी भी 12 लॉकर्स खुलने बाकी हैं. एसीबी की टीम ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में मोहन के 9 ठिकानों पर छापा मारा है. 
 
मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसकी 800 करोड़ी की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है. ए मोहन को गिरफ्तार करने के साथ ही विजयवाड़ा स्थित एसीबी की कोर्ट में पेश किया गया है.
 
एसीबी के अफसरों का कहना है कि मोहन ब्लैक मनी को व्हाइट करता था. इसके लिए वो बेटी तेजश्री ने नाम से आठ कंपनियां चला रहा था. अफसरों का कहना है कि कई कंपनियों के एड्रेस सिर्फ पेपर्स पर हैं. मोहन ने हाल ही में कुछ प्रॉपर्टी सास-ससुर के नाम भी ट्रांसफर की है. 
 

Tags

Advertisement