चंडीगढ़. हरियाणा के हिसार में एक शादी के दौरान हुई हवाई फायरिंग से जश्न का माहौल गम में बदल गया. बंदूक से निकली गोली दूल्हे को लग गई. जिस वक्त फायरिंग हो रही थी उस समय दूल्हा शादी में रिबन काटने की रस्म निभा रहा था. दूल्हे की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शादी के दौरान रिबन काटने की रस्म निभाने के लिए कैंची की जरूरत थी. कैंची एक डिब्बे में बंद थी, समय पर डिब्बा नहीं खुलने से दूल्हे के दोस्त ने बंदूक से खोलने की कोशिश की. जैसे ही बंदूक का बट दबाया गया, गोली दूल्हे के सिर के पास से होकर निकल गई. सिर पर लगी चोट से दूल्हा जमीन पर गिर गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.