लंदन: सुनने में यह खबर आपको अजीब जरूर लग रही है, लेकिन है 100 फीसदी सच. जी हाँ, ये हालत इंग्लैंड के गांवों में हुई है, जहाँ मोरों के सेक्स के समय होने वाली आवाज से लोगों की नींद हराम हो गई है.
वहां के लोगों ने यह भी कहा कि ये पक्षी उनके और उनकी गाड़ियों के ऊपर हमला करते हैं और अपनी चोंच से गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसी दिक्कत का सामना उशॉ मूर गांव वाले करीब 6 सालों से करते आ रहे हैं.
लोगों के अनुसार इन मोरों की संख्या 30 है. गांव वालों ने मोरों के खिलाफ डरहम काउंटी काउंसिल में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. काउंसिल भी उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पर्यावरण सुरक्षा कानून 1990 के तहत कर रही है.