रायपुर. चश्मा पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करना कलेक्टरों को भारी पड़ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने दो कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि उनका ऐसा करना ऑल इंडिया सर्विस (कंडक्ट) रूल्स 1968 के सेक्शन 3(1) का उल्लंघन है. दरअसल 9 मई को जगदलपुर और दंतेवाड़ा गए पीएम मोदी का बस्तर कलेक्टर […]
रायपुर. चश्मा पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करना कलेक्टरों को भारी पड़ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने दो कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि उनका ऐसा करना ऑल इंडिया सर्विस (कंडक्ट) रूल्स 1968 के सेक्शन 3(1) का उल्लंघन है. दरअसल 9 मई को जगदलपुर और दंतेवाड़ा गए पीएम मोदी का बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया व केसी देवसेनापति ने मोदी की अगवानी की थी. कटारिया ने धूप का चश्मा लगाकर मोदी का स्वागत किया. वहीं, केसी देवसेनापति को पीएम के स्वागत के दौरान मौके के हिसाब से पोशाक नहीं पहनने पर नोटिस भेजा गया है.
कहा जा रहा है कि कटारिया ने गरिमा के अनुरूप पोशाक भी नहीं पहनी हुई थी. हालांकि, इस बारे में कटारिया का कहना है कि उन्हें अभी इस बारे में नोटिस नहीं मिला है. इसलिए अभी इस बारे में बात करना सही नहीं होगा. वहीं देवसेनापति का कहना है कि , ‘फिलहाल उन्हें नोटिस नहीं मिला है.