मोदी सरकार नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों को आज करेगी सार्वजनिक

मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 25 फाइलें शुक्रवार को जारी करेगी. प्राप्त सूचना के मुताबिक ये फाइलें शुक्रवार को 12:30 बजें सार्वजनिक की जाएंगी. बता दें कि पिछले महीने भी केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने नेताजी से जुड़ी 50 फाइलों को www.Netajipapers.Gov.In. पर जारी किया था. जारी होने वाली सभी फाइलों को इस वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Advertisement
मोदी सरकार नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों को आज करेगी सार्वजनिक

Admin

  • April 29, 2016 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 25 फाइलें शुक्रवार को जारी करेगी. प्राप्त सूचना के मुताबिक ये फाइलें शुक्रवार को 12:30 बजें सार्वजनिक की जाएंगी. बता दें कि पिछले महीने भी केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने नेताजी से जुड़ी 50 फाइलों को www.Netajipapers.Gov.In. पर जारी किया था. जारी होने वाली सभी फाइलों को इस वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
 
सबसे पहले पीएम मोदी ने नेताजी के 119वें जन्मदिन पर 23 जनवरी 2016 को फाइलों के पहले सेट को रिलीज किया था. वहीं गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में बताया कि सार्वजनिक होने वाली फाइलों में 5 जापान की हैं जिससे नेताजी की मौत की गुत्थी सुलझ सकती है.

Tags

Advertisement