हाजी अली दरगाह में बराबरी की मांग ट्रस्ट को मंजूर क्यों नहीं?

हाजी अली दरगाह के बाहर भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई का विरोध हो रहा है. तृप्ति देसाई एक बार फिर दरगाह में दाखिल होने के लिए पहुंचीं हैं. ये उनकी दूसरी कोशिश है. इससे पहले उन्हें गाड़ी से उतरने नहीं दिया गया था और एक बार फिर शिवसेना, समाजवादी पार्टी और हाजी अली ट्रस्ट से जुड़ी महिलाएं रोक रही हैं.

Advertisement
हाजी अली दरगाह में बराबरी की मांग ट्रस्ट को मंजूर क्यों नहीं?

Admin

  • April 28, 2016 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई: हाजी अली दरगाह के बाहर भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई का विरोध हो रहा है. तृप्ति देसाई एक बार फिर दरगाह में दाखिल होने के लिए पहुंचीं हैं. ये उनकी दूसरी कोशिश है. इससे पहले उन्हें गाड़ी से उतरने नहीं दिया गया था और एक बार फिर शिवसेना, समाजवादी पार्टी और हाजी अली ट्रस्ट से जुड़ी महिलाएं रोक रही हैं.
 
तृप्ति देसाई के साथ पुलिस भी मौजूद है लेकिन इस विरोध के चलते तृप्ति अब तक दरगाह में दाखिल नहीं हो सकीं हैं. तृप्ति ने आरोप लगाया है कि उनके विरोधियों ने उन पर तलवार और डंडे से हमले की साज़िश रची थी.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में‘ इसी अहस सवाल पर पेश है चर्चा.  
 
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement