मोदी सरकार ला रही है नोटबंदी का बाप कानून, भागेगा माल्या तो डूबेंगे आप !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जल्द ही फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल 2017( FRDI bill 2017) को पेश करेगी. इस FRDI बिल के ज़रिए केंद्र सरकार वित्त पुनर्संरचना निगम गठित होगा. जिसे ये अधिकार मिल जाएगा कि वो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान को ही दिवालिया घोषित कर दे.

Advertisement
मोदी सरकार ला रही है नोटबंदी का बाप कानून, भागेगा माल्या तो डूबेंगे आप !

Aanchal Pandey

  • December 5, 2017 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. संसद के इस सर्दी वाले सत्र में आपके पसीने छुड़ाने वाला एक विधेयक पास होने वाला है. इस विधेयक का नाम है फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल 2017 (FRDI Bill). अंदेशा ये है कि ये बिल पास होने का बाद अगर कोई ‘माल्या’ बैंकों का पैसा लेकर भागेगा तो बैंकों में जमा आपकी पूंजी भी फंस जाएगी.

वित्त पुनर्संरचना निगम के लिए बिल

इस बिल के ज़रिए केंद्र सरकार वित्त पुनर्संरचना निगम (फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) का गठन करना चाहती है. ये निगम बैंकों, बीमा कंपनियों, वित्तीय संस्थानों और गैर बैंकिंग वित्त संस्थानों की निगरानी करेगा. वित्त पुनर्संरचना निगम इस बात का आंकलन करेगा कि कोई बैंक या वित्तीय संस्थान डूबने की कगार पर तो नहीं है? उसके विलय की अनिवार्यता तो नहीं है?

आम जनता की जमा-पूंजी पर खतरा !

ऑल इंडिया रिज़र्व बैंक इम्प्लाइज़ एसोसिएशन को इस बिल में खतरे की बू आ रही है. एसोसिएशन के महासचिव समीर घोष का कहना है कि वित्त पुनर्संरचना निगम को ये अधिकार मिल जाएगा कि वो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान को ही दिवालिया घोषित कर दे. इसमें ये जोखिम है कि निगम उस बैंक या वित्तीय संस्थान में जमा जनता के पैसे का कुछ हिस्सा भी ज़ब्त कर सकता है.

अभी क्या है व्यवस्था?

वर्तमान में जो नियम-कानून हैं, उसके मुताबिक अगर कोई बैंक या वित्तीय संस्थान दिवालिया भी हो जाए तो जनता को एक लाख रुपये तक का बीमा कवर हासिल है. 1960 से ही इसके लिए रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के अधीन ‘डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन’ काम कर रहा है. एफआरडीआई बिल 2017 पास होने के बाद ये अधिकार वित्त पुनर्संचरना निगम को मिल जाएगा. बैंक या वित्तीय संस्थान के दिवालिए होने की सूरत में निगम ही ये फैसला करेगा कि जमाकर्ता को मुआवज़ा दिया जाए तो कितना?

बैंक डूबा तो आपकी पूंजी भी डूबेगी!

एफआरडीआई बिल 2017 (FRDI Bill) में सबसे डरावनी धारा 52वें नंबर की है. इसके तहत अगर वित्त पुनर्संरचना निगम को लगा कि कोई वित्तीय संस्थान डूब रहा है तो उसे’बेल-इन’ या स्कीम का फायदा दिया जा सकता है. बेल-इन या स्कीम में ये प्रावधान भी रहेगा कि उस बैंक या वित्तीय संस्थान की सभी देनदारियां (लायबिलिटीज़) को रद्द कर दिया जाए. अगर रद्द ना किया जाए तो देनदारियां बदल दी जाएं. 

इसका मतलब ये है कि बैंक या वित्तीय संस्थान अगर बदहाल है तो वो आपकी जमा-पूंजी का भुगतान करने का समय अपने हिसाब से बदल सकता है. वो आपकी जमा-पूंजी की रसीद के बदले में कोई दूसरा दस्तावेज़ दे सकता है. मसलन आपने फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा जमा कर रखा है तो हो सकता है कि बैंक के बदहाल होने पर आपको बॉन्ड मिल जाए. उसे लेकर बैंक की आर्थिक सेहत सुधरने का इंतज़ार करते रहिए.

किस मोड़ पर है नया बिल ?

एफआरडीआई बिल 2017 (FRDI Bill) को सरकार ने 10 अगस्त लोकसभा में पेश कर दिया था, जिसे उसी दिन संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के हवाले कर दिया गया. संसद के शीतकालीन सत्र में पहले हफ्ते के अंतिम जेपीसी की रिपोर्ट पेश होगी. उसके बाद इस बिल पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद इस बिल पर संसद से मंजूरी दिलाई जाएगी और संसद की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति इस बिल को कानून के रूप में अधिसूचित कर देंगे.

डिफॉल्टर विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर लंदन की अदालत में सोमवार से सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: लंदन में विजय माल्या गिरफ्तार, कुछ ही देर बाद मिली जमानत

 

Tags

Advertisement