वाराणसी जाएंगे मोदी, ‘ई-बोट’ के उद्धघाटन समेत बाटेंगे ‘ई-रिक्शा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. जानकारी के अनुसार मोदी वाराणसी हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे और चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बीच मोदी ऐतिहासिक अस्सी घाट पर ई-बोट का उद्घाटन करेंगे और डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) सभागार में लोगों से मुलाकात कर गरीबों को ई-रिक्शा बांटेंगे.

Advertisement
वाराणसी जाएंगे मोदी, ‘ई-बोट’ के उद्धघाटन समेत बाटेंगे ‘ई-रिक्शा’

Admin

  • April 28, 2016 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. जानकारी के अनुसार मोदी वाराणसी हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे और चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बीच मोदी ऐतिहासिक अस्सी घाट पर ई-बोट का उद्घाटन करेंगे और डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) सभागार में लोगों से मुलाकात कर गरीबों को ई-रिक्शा बांटेंगे.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार प्रधानमंत्री के लिए कोई मंच नहीं बनाया जाएगा बल्कि वह ई-रिक्शा एवं ई-बोट के लाभार्थियों के बीच जाकर उनसे बातचीत करेंगे.
 
क्या खास होगा ई-बोट में?
साल भर के अंदर बनारस में ट्रेडिशनल बोट्स को 3000 बैट्री ऑपरेटड बोट्स से बदलने का प्लान तैयार किया गया है. शुरुआत में 11 ई-बोट तैयार की जा रही हैं, जो बैट्री और मॉर्डन मोटर से चलेंगी. इसमें 12 बोल्ट की 8 बैट्री होगी. ये 1.5 एचपी की मोटर से चलेगी.

Tags

Advertisement