लंदन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोम का पुतला गुरुवार को लंदन के मैडम तुषाद म्यूजियम में लगाया जाएगा. इससे पहले यह पुतला सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के तुषाद म्यूजियम में लगाया जा चुका है.
मोदी अपने स्टेच्यू को म्यूजियम में लगाते वक्त वहां मौजूद नहीं रहेंगे. इसलिए इसे पहले प्रधानमंत्री के निवास स्थान पर लाया गया था, ताकि वह अपने पुतले को सामने से देख सकें.
पुतले की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि वह इस बारे में क्या कहें. मैडम तुषाद के लोग अपने काम में मंजे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैडम तुषाद के लोगों ने वैसा ही काम किया है जैसा की भगवान ब्रह्मा इंसान को बनाते वक्त करते हैं’.
बता दें कि प्रतिमा में मोदी को हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते दिखाया गया है, जो उजला कुर्ता और क्रीम रंग की जैकेट में हैं. संग्रहालय के अधिकारियों ने मार्च में मोदी की कद काठी का विवरण और उनकी तस्वीरें ली थी जब उन लोगों ने नई दिल्ली में पीएम के आवास का दौरा किया था.