दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक किताब में शहीद भगत सिंह को एक क्रांतिकारी आतंकवादी बताने को लेकर चौतरफा हमले शुरु हो गए हैं. भगत सिंह के साथ आतंकवादी शब्द जोड़ने पर उनके परिवार के अलावा कई राजनीतिक दलों ने इसकी आलोचना भी की है.
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक किताब में शहीद भगत सिंह को एक क्रांतिकारी आतंकवादी बताने को लेकर चौतरफा हमले शुरु हो गए हैं. भगत सिंह के साथ आतंकवादी शब्द जोड़ने पर उनके परिवार के अलावा कई राजनीतिक दलों ने इसकी आलोचना भी की है. शनि शिंगणापुर और त्रयम्बकेश्वर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलवाने के बाद भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ती देसाई मुंबई के हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलन करेंगी. मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के आंदोलन से चर्चित हुईं भू-माता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिठ्ठी लिखकर संघ में महिलाओं को बराबरी का हक देने और आगे बढ़ाने की मांग की है.
देश- दुनिया के और भी खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर ‘इंडिया SUPERFAST’, 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें…