गुजरात चुनाव 2017 के मद्द्नजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के तीन दिन के चुनावी दौरे पर हैं. पहले चरण के मतदान से पहले राहुल अगल तीन दिनों में 13 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी आज कच्छ, मोरबी और सुरेंद्रनगर जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे.
गांधीनगर. राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के अगले दिन यानि आज से गुजरात के चुनावी रण में उतर रहे हैं. कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी पहले चरण के मतदान (09 दिसंबर) से पहले तीन दिन में 13 रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल के ये रैलियां उन्हीं इलाकों में होंगी, जहां पहले चरण में मतदान होना है. मंगलवार को राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय चुनावी दौरे की शुरुआत कच्छ से करेंगे. जहां वो कच्छ के अंजार में दोपहर में आज की पहली रैली को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी आज कच्छ, मोरबी और सुरेंद्रनगर जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी दोपहर 12 बजे कच्छ के गांधीधाम एयरपोर्ट पर उतरेंगे, उसके बाद कच्छ जिले के अंजार विधानसभा के टाउन हॉल मैदान पर दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल हेलीकॉप्टर से मोरबी पहुंचेंगे. जहां वो शाम तीन बजे मोरबी में रैली करेंगे. शाम 4.30 बजे सुरेंद्रनगर जिले के धरंगाधरा के जनता कॉटन फैक्टरी मैदान में आज की तीसरी रैली करेंगे. वहीं आज की अंतिम और चौथी रैली राहुल गांधी सुरेंद्रनगर के वाधवान विधानसभा में करेंगे. रात्रि का विश्राम राहुल सुरेंद्रनगर में ही करेंगे
राहुल गांधी अपने इस चुनावी दौरे के दूसरे दिन 06 दिसंबर को नारमादा, डांग और तापी जिलों में 4 रैलियां करेंगे. वहीं दौरे के तीसरे दिन 07 दिसंबर को छोटा उदयपुर, अहमदाबाद, खेडा और आणंद जिलों में 5 रैलियां करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी का ये तीन दिवसीय दौरे काफी मायने रखता है. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 09 दिसंबर को मतदान होगा, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. वहीं मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी.
राहुल का PM मोदी पर तंज- जुमलों की बेवफाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो..महंगाई मार गई