नई दिल्ली. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन फिलहाल जारी रहेगा और राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर रोक भी जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने 29 अप्रैल को विधानसभा में बहुमत परीक्षण पर भी रोक लगा दी है और अब मंगलवार यानी 3 मई को मामले की अगली सुनवाई होगी.
नैनीताल हाईकोर्ट ने राष्ट्रपति शासन हटाते हुए हरीश रावत को 29 अप्रैल को विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था. इस फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी जिस मामले की सुनवाई में आज सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर अमल को स्टे रखते हुए 3 मई को अगली सुनवाई की तारीख की है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि चूंकि मामला संविधान से जुड़ा है इसलिए इस मामले को गहराई से सुनने और समझने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट का आज का रुख एक तरह से कांग्रेस नेता हरीश रावत के लिए झटका है.