लंदन के मेयर सादिक खान के लिए मुकेश अंबानी द्वारा दी गई पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे पहुंचे. जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान आदि कलाकार शामिल थे. पार्टी में कैटरीना कैफ अपने फ्लोरल साड़ी की वजह से लोगों की निगाहें उन पर टिकी रहीं.
मुंबईः मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने लंदन के मेयर सादिक खान के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. पार्टी में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बड़ी सितारे पहुंचे. अलग-अलग अंदाज में पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई. पार्टी में सबकी नजरें फ्लोरल साड़ी पहन कर पहुंची कैटरीना कैफ पर टिकी रहीं. वहीं लंदन के मेयर सादिक खान ने कैटरीना की तारीफ भी की. लंदन के मंयर कल ही भारत पहुंचे थे.
सादिक के लिए रखी गई पार्टी को करन जौहर ने होस्ट किया जिसमें उनका साथ आकाश अंबानी और मिलिंद देवरा ने भी दिया. बता दें कि सादिक खान तीन भारतीय शहरों मुंबई, दिल्ली और अमृतसर के आधिकारिक दौरे पर हैं. मुकेश अंबानी द्वारा दी गई पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का अंदाज अलग ही नजर आया. हर कोई अलग ड्रेस में नजर आ रहा था.
Fantastic meeting the godfather of Bollywood @SrBachchan in Mumbai tonight. #LondonIsOpen to Bollywood movies and their incredible talent. pic.twitter.com/cDkX5x3J4E
— Mayor of London, Sadiq Khan (@MayorofLondon) December 3, 2017
Wonderful meeting acting legend Shah Rukh Khan and creative industry leaders in Mumbai tonight. #LondonIsOpen is to talent, visitors, ideas and investment from India. pic.twitter.com/dVwiPkDWwj
— Mayor of London, Sadiq Khan (@MayorofLondon) December 3, 2017
An honour to meet cricketing legend – The Master @sachin_rt. Great to talk about my plans to make London the sporting capital of the world. #LondonIsOpen pic.twitter.com/2hi6zb8TQ7
— Mayor of London, Sadiq Khan (@MayorofLondon) December 3, 2017
Great to meet British Bollywood superstar Katrina Kaif. Her success is yet another example of the deep connection between our two great cities and our booming film industries. #LondonIsOpen pic.twitter.com/Gar5UcKTuT
— Mayor of London, Sadiq Khan (@MayorofLondon) December 3, 2017
अपने पति के साथ पार्टी में पहुंची अभिनेत्री श्रीदेवी डेनिम ड्रेस में नजर आई. वहीं अपनी ड्रेस की वजह से पार्टी में सभी की निगाहें कैटरीना पर रहीं. कैटरीना ने फ्लोरल साड़ी पहन के सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. पार्टी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ पार्टी में पहुंचे. वहीं जैकलिन फर्नांडिस, जूही चावला भी अंबानी की गेस्ट लिस्ट में शामिल थे. पार्टी में लंदन के मेयर ने कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए कहा कि ब्रिटिश बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ से मिलकर अच्छा लगा. उनकी सफलता दो देशों के बीच उभरते फिल्म उद्योगों के बीच गहरे संबंध का एक और उदाहरण है. मेयर सादिक खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 11 में सलमान खान ने कैटरीना कैफ का किया स्वैग से स्वागत
यह भी पढ़ें- फिल्में छोड़ क्या सलमान खान के कैमरामैन बन गए हैं वरुण धवन, ये रहा सबूत