नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने आज अपनी कंपनी पतंजलि की सफलता के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि 2015-16 में कंपनी ने कारोबार में 150 फीसदी की बढ़ोतरी पाई है. साथ ही कंपनी का 2016-17 में 10 हजार करोड़ की टर्नओवर का लक्ष्य रखा गया है.
आचार्य बालकृष्ण ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत करते हुए कंपनी के उद्देश्यों का जिक्र किया. इस बीच लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई भीषण गर्मी के बारे में बताते हुए उससे बचने के उपाए भी बताए.
बाबा रामदेव ने मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर तंज कसा साथ ही स्वदेशी प्रोडक्ट्स के गुण भी गिनाए. बता दें कि पतंजलि के प्रोडक्ट्स देश-दुनिया में तेजी से विकास कर रहे हैं.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए बालकृष्ण से खास बातचीत.