Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जिस तरह आतंकी हाफिज सईद के साथ आम चुनाव 2018 में राजनीतिक गठबंधन की बात कही है, उससे पाकिस्तान के सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है. परवेज मुशर्रफ के मुताबिक, वह हाफिज सईद के संगठन के चुनाव लड़ने का स्वागत करते हैं.

Advertisement
pakistan election 2018
  • December 4, 2017 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबादः पाकिस्तान में अगले साल यानी 2018 में आम चुनाव होने वाले हैं और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ इन चुनावों में आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं. 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने दो दिन पहले उसके संगठन जमात-उद-दावा के पाकिस्तान में 2018 के आम चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जिस तरह आतंकी हाफिज सईद के साथ राजनीतिक गठबंधन की बात कही है, उससे पाकिस्तान के सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है. परवेज मुशर्रफ के मुताबिक, वह हाफिज सईद के संगठन के चुनाव लड़ने का स्वागत करते हैं.

हाफिज सईद के संगठन के साथ गठबंधन करने के बारे में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘इस बारे में अब तक हाफिज सईद के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन अगर वो (हाफिज सईद) गठबंधन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा.’ संकेत साफ हैं कि मुशर्रफ आम चुनाव में सईद के साथ हाथ मिलाकर आम चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं बार-बार वह पाकिस्तानी मीडिया में इस बात का जिक्र करने से भी नहीं चूकते हैं कि वह हाफिज सईद को बेहद पसंद करते हैं. इससे साबित होता है कि पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का आतंकी संगठनों से कितना गहरा रिश्ता और प्रेम है.

बताते चलें कि परवेज मुशर्रफ पहले भी कह चुके हैं कि जमात-उद-दावा और लश्कर अच्छी संस्थाएं हैं. लश्कर ने कश्मीर में सबसे ज्यादा कुर्बानी दी हैं. मुशर्रफ के अनुसार, जमात-उद-दावा ने पाकिस्तान में आई बाढ़ में राहत कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया था. पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुशर्रफ ने आगे कहा कि हाफिज का संगठन जमात-उद-दावा युवाओं में खासा लोकप्रिय है. दुनिया कुछ भी कहे लेकिन कश्मीर में आतंकवाद नहीं है.

 

आतंकी हाफिज सईद के नापाक बोल, कहा- कश्मीर की आजादी ही मेरी पार्टी का मकसद

 

 

Tags

Advertisement