उबर ड्राइवर को पीटने वाली भारतीय मूल की डॉक्टर बर्खास्त

उबर कैब ड्राइवर के साथ बत्तमीजी करना भारतीय मूल की डॉक्टर अंजलि रामकिशुन(30) को भारी पड़ गया है. अंजलि के इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement
उबर ड्राइवर को पीटने वाली भारतीय मूल की डॉक्टर बर्खास्त

Admin

  • April 26, 2016 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मियामी. उबर कैब ड्राइवर के साथ बत्तमीजी करना भारतीय मूल की डॉक्टर अंजलि रामकिशुन(30) को भारी पड़ गया है. अंजलि के इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
 
जिसके बाद जैक्सन अस्पताल में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करने वाली अंजलि को नौकरी से निकाल दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजलि घटना के बाद से ही छुट्टी पर चल रही थी.
 

 
वीडियो में देखा गया है कि वह उबर के ड्राइवर पर भड़क गई और उसके बाद उसे गालियां देने लगी. हालात इतन बिगड़ गए कि अंजलि ने ड्राइवर के साथ धक्कामुक्की की और गाड़ी के कागज, कैंची और दूसरे सामानों को कार से बाहर फेंक दिया.
 
जानकारी के अनुसार यह घटना जनवरी की है और इस वीडियो को जियानो सिंको नाम के शख्स ने बनाया था. जियानो ने उबर टैक्सी को किराए पर लिया था. बता दें कि अंजलि के इस व्यहार की वीडियो वायरल होने के बाद ही अस्पताल प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

Tags

Advertisement