नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सूखे से निपटने की तैयारी पर सवाल किया है. कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि क्या सरकार के पास सूखा से निपटने के लिए फिलहाल कोई प्लान है.
इसके अलावा कोर्ट ने सरकार की तरफ कड़ा रुख करते हुए पूछा है कि क्या उनके पास सूखे की समस्या से लोगों को निजाद दिलाने के लिए कोई विशेष कार्रवाई बल या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को घेरते हुए सवाल किया है कि क्या सरकार के पास कोई सूखे से डील करने के लिए कोई राहत फंड है या नहीं.
सरकार का जवाब
सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए सरकार ने कहा है कि अभी तक उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है, लेकिन सरकार कई नीतियों के तहत सूखे से निपटने का कार्य कर रही है.