नई दिल्ली. दिल्ली के साउथ ब्लॉक में पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर के साथ करीब दो घंटे तक वार्तालाप की. भारत ने इस मीटिंग में पठानकोट हमले का मुद्दा उठाया. बैठक में एनआईए के पाकिस्तान जाने पर भी बात की गई.
क्या कहा पाक ने
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के साथ जम्मू और कश्मीर समेत कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया है. पाक के विदेश सचिव एजाज ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे को हल करना जरूरी है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे को वहां की जनता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनुसार हल करना जरूरी है.
पाकिस्तान ने इस मुलाकात को जरूरी बताते हुए कहा था कि भारत और पाक के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह मीटिंग बहुत जरूरी है. इससे दोनों देशों को बिगड़े हुए रिश्ते सुधारने का एक और मौका मिल रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि उनका मकसद सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना है.
बता दें कि एजाज दिल्ली में हो रहे ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शामिल होने आए थे. पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों की इस तरह की ये पहली मीटिंग थी.