गुजरात विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाने वाले शहजाद पूनावाला की तारीफ की थी. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की आंतरिक प्रजातंत्र पर सवाल उठाए हैं
नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है. इसी सिलसिले में गुजरात के सुरेंद्रनगर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला का साथ देते हुए कहा कि यही कांग्रेस की संस्कृति है जिस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जवाब दिया है. सुरजेवाला ने भाजपा के ही आंतरिक प्रजातंत्र पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के कुछ नेताओं के नाम लिए हैं. सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री जी, ‘शहजाद’, ‘शाह-ज़ादा’ और ‘शौर्य’ के लिए उमड़ते आपके प्रेम की पींगें तो सब जानते हैं, पर देश जानना चाहता है कि आप भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ‘शौरी’ (अरुण), ‘सिन्हा’ (यशवंत) व ‘सिन्हा’ (शत्रुघ्न) के सवालों का जबाब कब देंगें? शत्रुता में अंधे हो कितने रसातल में और गिरेंगें?
उन्होंने कहा कि ‘और हां मोदी जी, आप और शाह जी के आंतरिक प्रजातंत्र के शिकार लालकृष्ण आडवाणी, केशुभाई पटेल, हरेन पंड्या, कांशी राम राणा, आनंदीबेन पटेल, मुरली मनोहर जोशी, संजय जोशी के बारे में भी गुजरात व देश को कुछ बताइए जिन्हें जबरन इतिहास के पन्नों में लुप्त कर दिया’. बता दें कि कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने पार्टी अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. हालांकि कांग्रेस ने उनकी बात को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं थी लेकिन बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की.
प्रधानमंत्री जी,‘शहजाद’, 'शाह-ज़ादा’ और ‘शौर्य’ के लिए उमड़ते आपके प्रेम की पींगें तो सब जानते हैं,
पर देश जानना चाहता है कि आप भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ‘शौरी’(अरुण), ‘सिन्हा’(यशवंत)व ‘सिन्हा’(शत्रुघन) के सवालों का जबाब कब देंगें?शत्रुता में अंधे हो कितने रसातल में और गिरेंगें?1/
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 3, 2017
और हाँ मोदी जी, आप और शाह जी के आंतरिक प्रजातंत्र के शिकार,
श्री लालकृष्ण अडवाणी,
केशुभाई पटेल,
हरेन पंड्या,
कांशी राम राणा,
आनंदीबेन पटेल,
मुरली मनोहर जोशी,
संजय जोशी के बारे भी तो गुजरात व देश को कुछ बताइए जिन्हें ज़बरन इतिहास के पन्नों में लुप्त कर दिया। 2/— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 3, 2017
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ‘शहजाद तुमने बहुत बहादुरी दिखाई है, लेकिन अफसोस है कि कांग्रेस में हमेशा ऐसा ही हुआ है.’ मोदी ने कहा कि शहजाद पूनावाला ने जो सवाल उठाए हैं वही कांग्रेस की संस्कृति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर पूनावाला ने भी तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी की शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने लिखा कि ‘डायनेस्टी पॉलिटिक्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. खामोश कराने वाली कोशिशों से मैं नहीं झुंकूंगा.’
यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, राहुल गांधी ने गुजराती में लिखा- गुजरात डरता नहीं
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने की शहजाद की तारीफ तो कांग्रेस ने BJP के वरिष्ठ नेताओं को लेकर उठाए सवाल