विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में छिड़ा पोस्टर वॉर

उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार छिड़ गया है. इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती को एक पोस्टर में मां काली के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement
विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में छिड़ा पोस्टर वॉर

Admin

  • April 25, 2016 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार छिड़ गया है. इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती को एक पोस्टर में मां काली के रूप में दिखाया गया है.
 
इस पोस्टर में मायावती के पैरों के नीचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को दिखाया गया है. जबकि मायावती के एक हाथ में स्मृति ईरानी का कटा सिर दिख रहा है. हैरानी की बात ये है कि इस पोस्टर में पीएम नरेन्द्र मोदी को भी हाथ जोड़े दिखाया गया है.
 
पोस्टर में बीजेपी और आरएसएस के हवाले से लिखा है. बहन जी हमें माफ करो, हम आरक्षण बंद नहीं करेंगे. हाथरस में बीती रात आंबेडकर शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें ये विवादित पोस्टर नजर आया.
 
हालांकि पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी उसने सभी पोस्टर फाड़ दिए. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को महाभारत के भगवान कृष्ण और अर्जुन के रुप में दिखाया गया था.
 

Tags

Advertisement