टूटी 1000 साल पुरानी परंपरा, मस्जिद में महिलाओं का प्रवेश

देशभर में धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश पर विवाद छिड़ा हुआ है. ऐसे में केरल की ऐतिहासिक ताजतंगाडी जुमा मस्जिद ने अपनी एक हजार साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है. अपनी वास्तु और कला के मशहूर मजस्दि ने महिलाओं को प्रवेश करने दिया है.

Advertisement
टूटी 1000 साल पुरानी परंपरा, मस्जिद में महिलाओं का प्रवेश

Admin

  • April 25, 2016 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनंतपुरम. देशभर में धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश पर विवाद छिड़ा हुआ है. ऐसे में केरल की ऐतिहासिक ताजतंगाडी जुमा मस्जिद ने अपनी एक हजार साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है. अपनी वास्तु और कला के मशहूर मजस्दि ने महिलाओं को प्रवेश करने दिया है.
 
मस्जिद प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नवाब मुल्लादोम के अनुसार, “यह एक हजार साल पुरानी मस्जिद है. अभी तक हमारी महिलाओं ने इस पवित्र स्थल को देखा नहीं था. इस स्थान को  देखने की उनकी दिली ख्वाहिश थी. इसलिए मस्जिद कमेटी ने उन्हें 24 अप्रैल और 8 मई को पवित्र स्थल देखने की इजाजत दे दी.” उन्होंने कहा कि इस दौरान महिलाएं केवल मस्जिद को देख सकती हैं, लेकिन उसमें नमाज नहीं पढ़ सकती हैं.” 
 
हजारों महिलाएं पहुंची
रिपोर्ट्स के मुताबिक इजाजत मिलने के बाद हजारों महिलाओं ने मस्जिद परिसर को देखा. लेकिन इस दौरान पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. बकौल नवाब, “मस्जिद में महिलाएं परंपरागत परिधान में आई थीं.” मस्जिद का दीदार करने वाली एक महिला फातिमा के मुताबिक, “वैसे तो मैं यहां इबादत करने की इच्छुक थी. लेकिन इस पवित्र स्थल का दीदार करके ही खुश हूं.”
 

Tags

Advertisement