माल्या की राज्यसभा की सदस्यता खत्म होनी चाहिए: एथिक्स कमेटी

कर्ज नहीं चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ संसद की एथिक्स कमेटी ने फैसला लिया है कि उनकी राज्यसभा की सदस्यता रद्द होनी चाहिए. इसके लिए संसद की एथिक्स कमेटी ने 3 मई तक माल्या से जवाब मांगा है. विदेश मंत्रालय ने भी माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
माल्या की राज्यसभा की सदस्यता खत्म होनी चाहिए: एथिक्स कमेटी

Admin

  • April 25, 2016 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. कर्ज नहीं चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ संसद की एथिक्स कमेटी ने फैसला लिया है कि उनकी राज्यसभा की सदस्यता रद्द होनी चाहिए. इसके लिए संसद की एथिक्स कमेटी ने 3 मई तक माल्या से जवाब मांगा है. विदेश मंत्रालय ने भी माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. 
 
9000 करोड़ के कर्ज में डूबे हैं माल्या
विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, युनाइटेड ब्रेवेरीज होल्डिंग्स और किंगफिशर फिनवेस्ट इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में लोन चुकाने के लिए ऑफर के दस्तावेज जमा किए थे. गौरतलब हो कि विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस ने 17 बैंको से 9000 करोड़ का कर्ज लिया था.    
 
माल्या अब भी विदेश में
अदालत द्वारा बैंक से माल्या के मौजूदा ठिकानों के बारे में पूछे जाने पर बैंक ने कहा कि माल्या अब भी विदेश में हैं और भारत से लंदन जाने के बाद उन्होंने बैंक के अधिकारियों के साथ दो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो मुलाकातें भी की थीं. माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों के गठजोड़ का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. अकेले एसबीआई को ही कंपनी से 1,600 करोड़ रुपये से अधिक वसूलने हैं. 

Tags

Advertisement