भारत-पाक के विदेश सचिव की मंगलवार को दिल्ली में बैठक

पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी मंगलवार को 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं. यहां वह भारत के विदेश सचिव जयशंकर से मिलेंगे. खबर है कि इस मीटिंग में पठानकोट हमले पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
भारत-पाक के विदेश सचिव की मंगलवार को दिल्ली में बैठक

Admin

  • April 25, 2016 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी मंगलवार को ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं. यहां वह भारत के विदेश सचिव जयशंकर से मिलेंगे. खबर है कि इस मीटिंग में पठानकोट हमले पर चर्चा की जाएगी.
 
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद रुक गई थी. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘हार्ट ऑफ एशिया- इस्तान्बुल प्रोसेस’ के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग 26 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित की जाएगी. 
 
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी इस बैठक में पाकिस्तान प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत में सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एजाज भारत में अपने समकक्ष एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. 
 
 

Tags

Advertisement