अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' आज ही के दिन यानि 2 दिसम्बर 1983 को रिलीज हुई थी. 'अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' 2 दिसम्बर 1983 को रिलीज हुई थी. कुली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ हुए हादसे का एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को पहले से ही आभास था. एक होटल में रुके हुए थे. रात के दो बजे की बात है कि रिसेप्शन से फोन आया कि स्मिता पाटिल आपसे अभी बात करना चाहती हैं. स्मिता पाटिल का ऐसे वक्त फोन अमिताभ के लिए हैरतअंगेज था. उन्हें लगा कि जरूर कोई सीरियस बात होगी, वरना स्मिता उन्हें इतनी देर रात फोन ना करतीं.
मुंबई: अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली 2 दिसम्बर 1983 को रिलीज हुई थी, और हर साल अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज तारीख की सालगिरह मनाते हैं. अमिताभ बच्चन के लिए ये फिल्म बेहद खास थी, जहां उनकी जान पर बन आई, वहीं उन्हें पता भी चला कि उनको ये देश कितना प्यार करता है. कुली को लेकर अमिताभ ने एक बार मीडिया से एक ऐसे सपने का जिक्र किया था, जो कि सच हो गया था. हालांकि ये सपना अच्छा नहीं बल्कि एक बुरा सपना था. लेकिन वो सपना उन्होंने नहीं बल्कि स्मिता पाटिल ने देखा था. इससे अमिताभ को आज भी लगता है कि स्मिता पाटिल को उनके कुली एक्सीडेंट का पहले से आभास हो गया था.
दरअसल ये बात कुली एक्सीडेंट से ठीक पहले की रात की है. अमिताभ बच्चन कुली की शूंटिग बैंगलौर मे कर रहे थे, वहीं एक होटल में रुके हुए थे. रात के दो बजे की बात है कि रिसेप्शन से फोन आया कि स्मिता पाटिल आपसे अभी बात करना चाहती हैं. स्मिता पाटिल का ऐसे वक्त फोन अमिताभ के लिए हैरतअंगेज था. उन्हें लगा कि जरूर कोई सीरियस बात होगी, वरना स्मिता उन्हें इतनी देर रात फोन ना करतीं. आमतौर पर स्मिता अपने कोस्टार्स को कॉल करती भी नहीं थीं. बिग बी ने कॉल ट्रांसफर के लिए हां कर दी.
जैसे ही स्मिता लाइन पर आईं, स्मिता ने बिना अमिताभ से कोई दुआ सलाम लिए सीधे पूछा कि तुम ठीक हो, कुछ हुआ तो नहीं? जब बच्चन ने बता दिया कि वो बिलकुल ठीक हैं, आराम कर रहे हैं, कुछ नहीं हुआ है. अमिताभ को उनकी आवाज में एक चिंता सी लगी, लेकिन अमिताभ का जवाब सुनकर स्मिता पाटिल ने राहत की सांस ली औऱ कहा कि मैंने सपने में देखा कि आप एक बुरे हादसे का शिकार हो गए हो, सो मुझे चिंता लगी.
अमिताभ ने स्मिता को समझा दिया कि ऐसा कुछ नहीं है, वो बिलकुल फिट हैं, कल भी कोई आउटडोर शूटिंग नहीं होनी है, एक सीन रेलवे प्लेटफॉर्म का है और एक बैंगलौर यूनीवर्सिटी के अंदर शूट होना है. अमिताभ को लगा उन्होंने ऐसे ही कोई बुरा सपना देखा होगा, उस वक्त उन्हें ये भी नहीं लगा कि स्मिता का बुरा सपना किसी बड़े हादसे का आभास हो सकता है. उसके बाद दोनों ने फोन रखा और फिर दोनों ही सो गए. अगले ही दिन बैंगलौर यूनीवर्सिटी मेें पुनीत इस्सर के साथ एक एक्शन सीन करते वक्त बुरी तरह घायल हो गए. पुनीत का पंच लगा, अमिताभ उछले और वहीं रखी एक मेज का कौन अमिताभ के पेट में पेबस्त हो गया.
उसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रखा गया. पूरे देश में उनके लिए दुआएं होने लगीं. अमिताभ पर फिल्मी मैगजींस से जो बैन लगा रखा था, उसको भी कुछ समय के लिए हटा दिया गया. पहली बार अमिताभ के आलोचकों ने भी देखा कि अमिताभ की अपने चाहने वालों के दिलों में क्या जगह है. हालांकि आज भी अमिताभ याद करते हैं कि कैसे स्मिता पाटिल ने इस हादसे से कुछ ही घंटे पहले आगाह करने की कोशिश की थी.
‘क्वांटिको’ स्टार प्रियंका चोपड़ा का ‘हैलो मैगजीन’ के कवर पर Silver Shinning अवतार
https://youtu.be/jy20cb2P6Xo
https://youtu.be/m5mvZ1prZEQ