पुणे. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भारत माता की जय नारे को लेकर आरएसएस पर निशाना साधा. कन्हैया ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ये लोग पहले भारत माता की जय बोलने को कहेंगे फिर जय माता दी तक पहुंच जाएंगे.
कन्हैया ने कहा, ‘ये लोग पहले भारत माता की जय बुलवाएंगे उसके बाद जय माता दी भी बोलने के लिए बाधित करेंगे’. कन्हैया दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि (बीजेपी) मुख्य मुद्दों का समाधान किए बगैर देश को जाति और सम्प्रदाय के आधार पर बांटना चाहती है.
कन्हैया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भूख सबको लगती है. लोगों के लिए नौकरी, भोजन और पानी का जो वादा किया गया था, उसका क्या हुआ? यह भूख ही लोगों को एक दिन एकजुट करेगी और वे सड़कों पर उतर आएंगे.’