Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ को देखकर पहली ही नजर में सलमान खान को हो गया था प्यार

कैटरीना कैफ को देखकर पहली ही नजर में सलमान खान को हो गया था प्यार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब सलमान खान ने देखा था तो वो पहली ही मुलाकात में उनके दीवाने हो गए थे. सलमान खान के घर पर हुई एक छोटी सी गेट टुगेदर हुआ, जिसमे कटरीना कैफ भी शामिल हुई. सलमान से एक इंटरव्यू में कटरीना के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने उनकी तारीफ में जवाब दिया कि कैटरीना कैफ दुनिया में सबसे प्यारी लड़की हैं.

Advertisement
Salman Khan
  • December 1, 2017 11:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने जब पहली बार कैटरीना कैफ को देखा था तो वो उनके कायल हो गए थे. जी हां, एक छोटे से गेट टूगेदर में कैटरीना से पहली बार की मुलाकात में ही उनसे प्यार कर बैठे थे. वैसे तो दोनों की स्क्रीन पर काफी लम्बे समय के बाद फिल्म टाइगर जिंदा है में दिखाई देने वाले हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ, दोनों का सफर देखने लायक है. सलमान खान ने अपना डेब्यू 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ के साथ किया था और तब से लेकर अभी तक सलमान खान ने अपने चार्म को कम नहीं होने दिया है. वहीँ दूसरी तरफ कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपना सफर 2003 में फिल्म ‘बूम’ के साथ किया था. लेकिन दोनों की जोड़ी मैंने प्यार क्यों किया से स्क्रीन पर आई. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब सलमान खान ने देखा था तो वो पहली ही मुलाकात में उनके दीवाने हो गए थे. सलमान खान के घर पर हुई एक छोटी सी गेट टुगेदर हुआ, जिसमे कटरीना कैफ भी शामिल हुई. सलमान से एक इंटरव्यू में कटरीना के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने उनकी तारीफ में जवाब दिया कि कैटरीना कैफ दुनिया में सबसे प्यारी लड़की हैं. दरअसल यह सवाल तब उठा जब कैटरीना कैफ उनकी पार्टी में गई थी, जिस पर सलमान ने कहा की वो इस जहां में सबसे अलग और खास हैं.

सलमान खान वैसे तो किसी की तारीफ बहुत ही रेयर करते नजर आते हैं. लेकिन कई इंटरव्यू में वो कैटरीना की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे. फिल्म ‘टाइगर जिन्दा हैं’ दिसंबर 22 को बड़े परदे पर जाएगी, लेकिन ट्रेलर को देखते हुए ऐसा लग रहा हैं, जैसे वो फिल्म ‘एक था टाइगर’ के भी रिकॉर्ड तोड़ेगी. सलमान खान की लास्ट फिल्म ट्यूबलाइट थी, जिसने बॉक्स ऑफिस में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाया, और वही हाल कैटरीना कैफ का भी रहा. कटरीना की आखिरी फिल्म, बार बार देखो, ने भी बॉक्स ऑफिस में खरा प्रदर्शन नहीं दिया. ऐसे में अब दोनों इसी फिल्म पर नजरें टिकाए होंगे, ताकि यह फिल्म 2017 की हिट रहे.

Vogue India मैग्जीन के कवर पेज पर सलमान खान और कैटरीना कैफ का हॉट लुक

TED Talks India trailer:नई सोच रखने वालों के लिए शाहरुख खान का नया टीइडी टॉक शो, 7 दिसंबर से होगा प्रसारण

 

Tags

Advertisement