ये है मोहब्बतें दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. अब दिव्यांका के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. यह खबर है दिव्यांका के टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' के से. दरअसल शो में जल्द ही इशिता यानि दिव्यांका त्रिपाठी की मौत दिखाई जाएगी. यानि दिव्यांका जल्द ही 'ये है मोहब्बतें' शो को अलविदा कहने वाली हैं.
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के फैन्स के लिए बुरी खबर है. अब दिव्यांका त्रिपाठी के फैन्स उन्हें हर रोज टीवी पर नहीं देख सकेंगे. दरअसल दिव्यांका त्रिपाठी अपने मशहूर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ स्टार को छोड़ रही हैं. जी हां खबर पक्की है कि ‘ये है मोहब्बते’ शो में जल्द ही इशिता का कैरेक्टर खत्म होने वाला है. शो में जल्द ही इशिता यानि इशिता भल्ला की मौत दिखाई जाएगी. खबर के अनुसार किडनेपर्स से पीहू को बचाते हुए इशिता यानि दिव्यांका त्रिपाठी मरने वाली हैं. इतना ही नहीं खबर तो यहां तक है कि शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर अब इसमें कुछ नये चेहरों को शामिल करने वाली हैं. बता दें कि पिछले कई साल से चल रहे इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी का कैरेक्टर इशिता कई रूप बदल चुका है.
‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता के किरदार से दिव्यांका त्रिपाठी घर-घर फेमस हो गई हैं. इतना ही नहीं दिव्यांका त्रिपाठी के फैन्स फॉलोवर्स भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिव्यांका ने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा किया पार नया रिकॉर्ड बना लिया है. इसी के साथ इशिता भल्ला इंडियन टीवी इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनके इतने फॉलोवर्स हैं. जी हां दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन यानी 60 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं. इसे लेकर दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई तस्वीरें साझा करके फैंस अलग अंदाज में शुक्रिया अदा किया. दिव्यांका त्रिपाठी ने पहली तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को लिखा है कि बताइए कि मैं इतना मुस्कुरा क्यों कर रही हूं?
https://www.instagram.com/p/BcByyFkn0eA/?taken
इसके बाद दिव्यांका ने दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है क्या इसकी पीछे कोई खास वजह है?
https://www.instagram.com/p/BcBz13UHMMj/?taken
https://www.instagram.com/p/BcB6b7XH8ZM/?taken
और फिर अपने तीसरे पोस्ट में इशिता भल्ला ने लिखा है कि मेरी इस स्माइल के पीछे की वजह हैं-आप. आपका शुक्रिया मुझे इंस्टाग्राम पर रहने की वजह देने के लिए. दिव्यांका ने आगे लिखा कि अगर ये आपके लिए नहीं होता तो मैं अजीबोगरीब सेल्फी और यादगार तस्वीरें नहीं लेती और मेरे पास याद करने के लिए कोई कहानी नहीं होती. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मेरे जैसी शर्मीली इंसान आपके साथ कनेक्ट हो ही नहीं पाती अगर ये मीडियम ना होता. आप-6 मिलियन लोग अब मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं. इस दुनिया से मुझे कनेक्ट रखने के लिए आपका शुक्रिया.