बुलन्दशहर. देश का 9 हजार करोड़ उधार न चुकाने वाले विजय माल्या नए विवादों में छाए हुए हैं. इस बीच नया विवाद सामने आया है जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस माल्या को ढूंढने जाएगी.
देश की बड़ी जॉच ऐजेंसियां भले ही विजय माल्या तक नही पहुँच पायी है लेकिन आजम खाँ की भैसें तलाशने वाली यूपी पुलिस अब विजय माल्या को तलाशने ब्रिटेन जाएगी.
बुलंदशहर सीजेएम कोर्ट के आदेश पर विजय माल्या और किंगफिशर के सीईओ के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय माल्या ने किंगफिशर के पायलट रहे आकाश शर्मा के साथ धोखाधड़ी की है.
बता दें कि माल्या का हाल ही में ईडी ने पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया है और उनक देश वापसी पर सवाल बने हुए हैं.