ACB छापा: 8वीं पास सुपरवाइजर के पास 20 कार और 3 फॉर्म हाउस

छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी में महज 8वीं पास और कुछ हजार की पगार वाले को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट के एक सुपरवाइजर के पास 20 चार चक्के वाली गाड़ियां और तीन फॉर्म हाउस का पता चला है.

Advertisement
ACB छापा: 8वीं पास सुपरवाइजर के पास 20 कार और 3 फॉर्म हाउस

Admin

  • April 23, 2016 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
रायपुर. छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी में महज 8वीं पास और कुछ हजार की पगार वाले को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट के एक सुपरवाइजर के पास 20 चार चक्के वाली गाड़ियां और तीन फॉर्म हाउस का पता चला है.
 
एसीबी ने राज्य के अलग-अलग शहरों में 8 अफसरों के 13 ठिकानों पर छापा मारते हुए करोड़ो की संपत्ति जब्त की है. मामला आय से अधिक संपत्ति का है. छापेमारी अभी भी जारी है. 
 
आठवीं पास सुपरवाइजर भी मालामाल
 
इन छापों के बाद से फिर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. एक महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. एसीबी ने 8वीं तक पढ़े और कुछ हजार वेतन पाने वाले सहकारी सुपरवाइजर अर्जुन के पास 20 फोर व्हीलर्स और तीन फार्म हाउस होने का पता लगाया है.

 

Tags

Advertisement