तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘दयाबेन’ बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

तारक मेहता का उलटा चश्मा की एक्ट्रेस दया बेन यानि दिशा वकाणी को बेटी हुई है. मुंबई के अस्पताल में दिशा वकाणी ने बेटी को जन्म दिया. इससे पहले दिशा के घर हुए एक फंक्शन में तारक मेहता का उलटा चश्मा की पूरी टीम आई थी. जहां सभी कलाकारों ने जमकर मस्ती की थी.

Advertisement
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘दयाबेन’ बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

Aanchal Pandey

  • November 30, 2017 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सब टीवी पर आने वाला शो तारक मेहता का उलटा चश्मा की लीड एक्ट्रेस दयाबेन यानि दिशा वकाणी जिन्होंने अपने खास अंदाज से लोगों को खूब हंसाया है. दिशा ने इस शो के माध्यम से कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है. उसी दिशा के घर में किलकारियां गूंजी हैं. दरअसल दिशा वकाणी ने लकड़ी का जन्म हुआ है. शो में टिपेंद्र जेठालाल गढ़ा की मां का किरदार निभाने वाली दयाबेन की घर नन्ही परी का आगमन हुआ है. जिसके बाद से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा ने मुंबई के पोवई अस्पताल में उन्होंने लड़की को जन्म दिया है. अभी बेटी के नाम को लेकर कोई खबर नहीं है. पिछले महीने दिशा वकाणी के घर एक प्रोग्राम हुआ था जहां शो के सभी कलाकार पंहुचे थे. इस फंक्शन में शो के लाडले टपू भी पंहुचे जहां उन्होंने दिशा के साथ फोटो भी खींचवाई. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. दिशा वकाणी ने पिछले साल मुंबई के रहने वाले सीए मयूर पांड्या से शादी की थी.

गौरतलब है कि दिशा वकाणी ने सिर्फ टीवी सीरियल में ही काम नहीं किया है बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है. दिशा ने देवदास, फूल और आग, जोधा अकबर और लव स्टोरी 2050 जैसे फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा दिशा ने खिचड़ी सीरीयल में काम किया था. खिचड़ी एक गुजराती कॉमेडी पारिवारिक सीरिलय था जिसने दर्शकों को खूब लुभाया था. दिशा के कॉमेडी सीरीयल के योगदान को देखते हुए 2009 में में उन्हें 9th इंडियन टेली और इंडियन टेलीविजिन एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस ईन कॉमिक रोल के लिए नवाजा गया था. इसके अलावा भी उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

तारक मेहता सीरियल की ये मशहूर एक्ट्रेस हुई प्रेग्नेंट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर मौत, शोक में क्रू और कास्ट

 

Tags

Advertisement