पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, सुर्खियां बन रहा है व्हाइट ड्रेस में उनका ये अंदाज

मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंची हैं. इससे पहले मानुषी छिल्लर ने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में मानुषी छिल्लर व्हाइट अनारकली शूट में और भी सुंदर लग रही हैं. बता दें कि मानुषी ने हाल ही में विश्व वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता है. मानुषी से पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, सुर्खियां बन रहा है व्हाइट ड्रेस में उनका ये अंदाज

Aanchal Pandey

  • November 30, 2017 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: हाल ही में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंची हैं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी छिल्लर जो भी करती हैं, जो भी कहती हैं और जो भी पहनती हैं सब सुर्खियां बन जाती हैं. अब मानुषी छिल्लर पीएम मोदी से मिलने जिस लिबास में पहुंची हैं वो भी चर्चा बन गई है. दरअसल मानुषी छिल्लर ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मानुषी छिल्लर सफेद रंग के लॉन्ग फ्रॉक सूट और गोल्डन सैंडिल में नजर आईं.

इससे पहले मानुषी छिल्लर ने अपने ट्विटर पेज पर पीएम मोदी से मुलाकात की खबर को सांझा किया है. मानुषी छिल्लर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मानुषी ने आगे लिखा कि यह वाकई प्रेरणात्मक है कि मैं ऐसे व्यक्ति से मिलने आई हूं जिन्हें हमेशा मैंने देखा है.

मिस इंडिया रह चुकी मानुषी छिल्लर ने 18 नवंबर को मिस वर्ल्ड-2017 का खिताब अपने नाम किया है. इसी के साथ मानुषी छिल्लर ने 16 साल बाद देश के नाम यह खिताब जीतकर गौरव बढाया है. मानुषी छिल्लर से पहले साल 2000 में प्रिंयका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. वहीं फाइनल राउंड में मानुषी छिल्लर से जूरी ने जो सवाल किया था वो है कि किस प्रफेशन में सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों? इसके जवाब में मानुषी ने कहा था, ‘मां को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए. इसके लिए उन्हें कैश में सैलरी नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए.’

https://twitter.com/ManushiChhillar/status/936126510473256960

 

बता दें कि 1966 तक किसी भी एशियन महिला ने मिस वर्ल्ड का खिताब नहीं जीता था. इसके बाद 1966 में रीता फारिया भारत से पहली मिस वर्ल्ड बनी थीं. उनके बाद ऐश्वर्या राय ने 1994, डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 में और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पहुंची दिल्ली, लोगों ने जोरदार तरीके से किया स्वागत

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिलहाल नहीं करना चाहतीं बॉलीवुड में एंट्री, बताया एक साल का ये है प्लान

Tags

Advertisement