Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चंडीगढ़ गैंगरेपः किरण खेर का विवादित बयान, पीड़िता को भी ख्याल रखना चाहिए था

चंडीगढ़ गैंगरेपः किरण खेर का विवादित बयान, पीड़िता को भी ख्याल रखना चाहिए था

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर ने गैंगरेप मुद्दे पर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. किरण खेर ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने इतलिए ऐसा कहा था क्योंकि जमाना बहुत खराब है. इससे पहले किरण खेर का गैंगरेप मुद्दे पर विवादित बयान सामने आया है. किरण खेर ने चंडीगढ़ गैंगरेप पीड़िता को नसीहत देते हुए कहा है कि पीड़िता को भी ख्याल रखना था कि जिस ऑटो में पहले से ही कुछ युवक बैठे थे उस पर उसे नहीं बैठना चाहिए था.

Advertisement
किरण खेर
  • November 30, 2017 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर ने गैंगरेप मामले पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. इतना ही नहीं किरण खेर ने चंडीगढ़ गैंगरेप पीड़िता मामले पर बात करते हुए लड़कियों को एक खास नसीहत तक दे ड़ाली है. दरअसल किरण खेर ने चंडीगढ़ गैंगरेप पर बात करते हुए कहा कि छेड़खानी की वारदातें नार्थ इंडिया में पहले से हो रही हैं. किरण खेर ने आगे कहा कि रेप तो आजकल घरों में भी होते हैं. हालांकि किरण खेर ने यह भी कहा कि गैंगरेप जैसी वारदातें एक गंभीरता का विषय हैं.

इसके अलावा किरण खेर ने गैगरेप पीड़िता को नसीहत देते हुए यह तक भी कह ड़ाला कि पीड़िता को भी ख्याल रखना था कि जिस ऑटो में पहले से ही कुछ युवक बैठे थे उस पर उसे नहीं बैठना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जब एक ऑटोरिक्शा में पहले से ही तीन-चार लोग बैठे हों तो आपको उससे बचना चाहिए और उसमें आपको बैठना नहीं चाहिए.

किरण खेर ने आगे कहा कि जब मैं भी चंडीगढ़ से मुंबई जाती थी तो ऑटो का नंबर नोट कर लेती थी. किरण खेर ने कहा कि अब तो लड़कियों के पास मोबाइल फोन, लड़कियों को ऑटो पकड़ते समय उसका नंबर नोट करके घर वालों को मैसेज कर देना चाहिए ताकि ऑटो वालों के मन में डर रहे. इसके अलावा किरण खेर ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ में महिला आयोग की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट है और वो काफी है. लड़कियां वहां जाकर भी अपनी शिकायतें दे सकती हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर के इस गैंगरेप वाले बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ गैंगरेप घटना पर दिए गए किरण खेर के बयान पर विरोध जताया है. पवन कुमार बंसल का कहना है कि किरण खेर इतने सीरियस मुद्दे को इतने हल्के में कैसे ले सकती हैं. बता दें कि मूल रूप से देहरादून की रहने वाली युवती के साथ एक ऑटो में गैंग रेप किया गया था. गैंगरेप की इस घटना के बाद शहर में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था. इसके अलावा गैंगरेप की घटना को लेकर चंडीगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा था.

‘पद्मावती’ के बाद अब ‘गेम ऑफ अयोध्या’ पर बवाल, फिल्म मेकर्स के हाथ काटने वाले को 1 लाख का इनाम

‘पद्मावती’ विवाद: संसदीय समिति के सामने पेश होंगे भंसाली और प्रसून जोशी, फिल्म रिलीज को लेकर होगा फैसला

https://youtu.be/sYgeVc1QkJk

 

Tags

Advertisement