पटना. बिहार के औरंगाबाद में भीषण आग लगने से 4 बच्चे समेत 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार घटना घटना औरंगाबाद के दाउदनगर प्रखंड के हरिनगर गांव की है.
इस बीच खबर है कि इस भीषण आग की चपेट में आने से तीन लोग भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जबकि कई घर भी जलकर राख हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस घर में आग लगी वहां शादी का समारोह था.
इस बीच आग से मरने वालों लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया गया है. वहीं ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद के डीएम और एसपी को घटनास्थल पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया.