Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: इंडिया न्यूज से बातचीत में क्यों रो पड़ी अंगूरी भाबी!

Video: इंडिया न्यूज से बातचीत में क्यों रो पड़ी अंगूरी भाबी!

मश्हूर टीवी शो भाबी जी घर पर है से फेम पा चुकी कलाकार शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाबी के बैन पर विवाद बढ़ गया है. शिल्पा के समर्थन में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना खुलकर उतर आई हैं. शिल्पा ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने साथ हो रही परेशानियों का जिक्र किया.

Advertisement
  • April 22, 2016 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. मश्हूर टीवी शो भाबी जी घर पर है से फेम पा चुकी कलाकार शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाबी के बैन पर विवाद बढ़ गया है. शिल्पा के समर्थन में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना खुलकर उतर आई हैं. शिल्पा ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने साथ हो रही परेशानियों का जिक्र किया.
 
बता दें कि शो के प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली और शिल्पा के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. जानकारी के अनुसार प्रोड्यूसर ने शिल्पा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बढ़ी फीस मांगी है.
 
इस बीच विवाद बढ़ा और शिल्पा ने शूटिंग पर न जाने का फैसला ले लिया. शिल्पा के व्यवहार को देखते हुए उन पर CINTAA ने लाइफटाइम बैन लगा दिया जिसके मुताबिक वे किसी भी टीवी शो में काम नहीं कर सकेंगी.
 
बता दें कि  शिल्पा ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की और जिस दौर से वह गुजर रही है उसका अनुभव बयां किया.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement