Sri Lanka vs India: थरंगा की जगह परेरा बने श्रीलंकाई टीम के सीमित ओवर के कप्तान

उपुल थरंगा का इस साल कप्तान के तौर पर प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उनकी अगुवाई में श्रीलंकाई टीम को तीन बार भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान से सीरीज के दौरान थरंगा पर दो बार धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी करने के दोषी पाए गए थे. जिस कारण उन्हें निलंबित भी किया गया था.

Advertisement
Sri Lanka vs India: थरंगा की जगह परेरा बने श्रीलंकाई टीम के सीमित ओवर के कप्तान

Aanchal Pandey

  • November 30, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बार फिर नया कप्तान मिला है. इस बार श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर थिसारा परेरा को सीमित ओवर के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है. उन्हें उपुल थरंगा की जगह पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि सीनियर बल्लेबाज परेरा के करियर में यह पहला मौका है जब वह टीम के कप्तान बने हैं. परेरा भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. परेरा को कप्तान बनाने से पहले चयनकर्ताओं ने बहुत सारे नामों पर विचार किया था. जिसके बाद कई नामों को लेकर चर्चा की गई और अंत में परेरा के नाम पर मुहर लगी.

थिसारा परेरा ने 125 वनडे मैचों में 17 के औसत से रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 109 का है. गेंदबाजी के रूप में उन्होंने 32.62 के औसत से 133 विकेट लिए हैं. परेरा पिछली सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने केवल 91 रन और चार विकेट चटकाए थे. टी-20 में उन्होंने 19 रन और तीन विकेट हासिल किए थे.

थरंगा का इस साल कप्तान के रूप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उनकी अगुवाई में श्रीलंका की टीम को तीन बार भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान से सीरीज के दौरान थरंगा पर दो बार धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी करने के दोषी पाए गए थे. जिस कारण उन्हें निलंबित भी किया गया था. श्रीलंका को भारत के खिलाफ पहला वनडे 10 दिसंबर को धर्मशाला, दूसरा वनडे 13 दिसंबर को चंडीगढ़ और 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेलना है. ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी की कमान छोड़ दी थी. जिसके बाद दिनेश चांडीमल को टेस्ट जबकि थरंगा को सीमित ओवर का कप्तान नियुक्त किया गया था.

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अश्विन के बारे में बोल दी ये बड़ी बात

सोशल मीडिया पर फैली पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर उमर अकमल की मौत की अफवाह

https://youtu.be/bm_T5Tlbpec

https://youtu.be/iQTvaw89TlE

Tags

Advertisement