Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: अज्ञात लोगों ने BJP नेता फारूक अहमद का घर आग के हवाले किया

जम्मू-कश्मीर: अज्ञात लोगों ने BJP नेता फारूक अहमद का घर आग के हवाले किया

कश्मीर के बारमुला की संग्रामा विधानसभा से भाजपा प्रभारी फारूक अहमद के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमालावर उनके घर को पूरी तरह आग लगाकर गायब हो गए.

Advertisement
bjp leader house, fire, kashmir
  • November 30, 2017 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के बारामुला के सोपोर में अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता फारूक अहमद के घर हमला कर दिया और उनके घर को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम के बारमुला की संग्रामा विधानसभा से BJP प्रभारी फारूक अहमद के निवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमालावर उनके घर को पूरी तरह आग लगाकर फरार हो गए. बता दें कि कुछ ही समय पहले शोपियां में भाजपा के युवा मोर्चा के नेता गौहर अहमद की हत्या कर दी गई थी. आतंकियों ने गौहर को अगवा करने के बाद उनकी हत्या को अंजाम दिया थाय गौहर की शवयात्रा में सैकड़ों कश्मीरी लोग शामिल हुए थे.

गौहर को ले जाते हुए आतंकियों ने उसके घरवालों से कहा थी कि उससे पूछताछ करके उसे छोड़ देंगे. साथ ही उन्होंने गौहर के घरवालों को जान से मारने की धमकी भी दी.इसके बाद वे गौहर को अपने साथ ले गए और मात्र आधे घंटे के बाद ही उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर किलौरा गांव के पास उसका शव बरामद हुआ. गौहर अहमद जम्मू के स्वास्थ विभाग में काम करता था.

वहीं इससे भी कुछ समय पहले एजाज़ अहमद नाम के कश्मीरी युवा की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. एजाज़ अहमद भारतीय सुरक्षा बल का जवान था. न सिर्फ इतना बल्कि पिछले दिनों कश्मीर में कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमले हो चुके हैं. बता दें कि कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकियों के कारण माहौल तनावभरा है.

जम्मू कश्मीरः सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

2011 टेरर फंडिंग मामला: NIA ने हिज्बुल चीफ सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद को किया गिरफ्तार

Tags

Advertisement