राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर के नॉन हिंदू रजिस्टर में एंट्री होने पर विवाद खड़ा हो गया है. एक तरफ जहां इसे लेकर राजनीति हो रही है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को ट्रोल भी किया जा रहा है
अहमदाबादः राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू मंदिरों में जाकर सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश में हैं ऐसे में सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदुओं की एंट्री के लिए अलग से बने रजिस्टर में अहमद पटेल के नाम के साथ राहुल गांधी के नाम की एंट्री के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. गैर हिंदुओं के लिए बने रजिस्टर में राहुल गांधी के नाम की कॉपी सोशल मीडिया द्वारा खूब शेयर की जा रही है. इसके साथ ही ट्विटर यूजर्स तरह-तरह के ट्वीट करके कांग्रेस उपाध्यक्ष को ट्रोल कर रहे हैं.
गैर हिंदू रजिस्टर में राहुल गांधी का नाम की कॉपी वायरल होने पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. लोगों ने कहा कि राहुल मंदिरों में जाकर दिखावा करते हैं. ऐसे में राहुल गांधी की मेहनत पर पानी न फिर जाए. बता दें कि गुजरात चुनाव को मद्देनजर रखते हुए राहुल गांधी मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं. हिंदू वोट बैंक के चलते राहुल गांधी कई मंदिरों का दौरा कर वहां पूजा-अर्चना कर चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कि दो साल पहले जून 2015 में सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदू बिना आज्ञा प्रवेश नहीं कर सकते. गैर हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए श्री सोमनाथ मंदिर के जनरल मैनेजर से परमीशन लेनी पड़ती है. आज राहुल गांधी के गैर हिंदू रजिस्टर में नाम होने पर विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव अगले महीने होने को हैं जिसके चलते तमाम पार्टियों के नेता मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी भी सोमनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे साथ ही राहुल की रैलियां भी प्रस्तावित हैं.
देखिए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स
Rahul Gandhi Khan declared himself non hindu in Somanth Mandir Form. He left Hinduism for Votes, Now Hindus will leave him forever pic.twitter.com/2Only2tzEx
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) November 29, 2017
https://twitter.com/Nesenag/status/935812053440217088
https://twitter.com/AbhinavAgarwal/status/935808068037656576
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: PM मोदी ने मुंह पर रुमाल रखे इंदिरा गांधी के इसी फोटो पर कसा था तंज
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: पालिताना में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, जानें दस प्रमुख बातें