रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीजीबीएसई) ने गुरुवार को 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की. राज्य बोर्ड की परिक्षाओं का आयोजन फरवरी और मार्च में किया गया था. छत्तीसगढ़ में 12 वीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है.
परीक्षा में करीब 73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. CGBSE के सचिव सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस साल बारहवीं में 279,906 परीक्षार्थी शामिल हुए. परिणाम CGBSE की वेबसाइट www.cgbse.net पर देखा जा सकता है.
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप और छत्तीसगढ़ माध्यामिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष केडीपी राव ने मंडल के सभागार में रिजल्ट जारी किया. बोर्ड ने छात्रों की समस्या सुलझाने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 233 4386 जारी किया है. केडीपी राव ने कहा, ’10वीं कक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी करने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ सरकार का स्टेट बोर्ड है. इसकी स्थापना 20 जुलाई, 2001 को रायपुर में की गई थी.