गुजरात विधानसभा चुनाव: सोमनाथ मंदिर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हार्दिक पटेल गुजरात में रैलियां करने जा रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष का दो दिवसीय दौरा 29 नवंबर से शुरू हुआ है. बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने में अब बस 10 दिन बचे हैं.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव: सोमनाथ मंदिर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

Aanchal Pandey

  • November 29, 2017 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद: गुजरात में चुनावी घमासान जारी है. सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं. गुजरात में बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टियों के बड़े चेहरे भी अब चुनावी मैदान में कूद चुके हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हार्दिक पटेल तीनों आज यानि बुधवार को गुजरात में रैलियां करने जा रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष का दो दिवसीय दौरा 29 नवंबर से शुरू हुआ है. बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने में अब बस 10 दिन बचे हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में बुधवार से दो दिन के अपने दौरे में चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान वह रैलियों और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

क्या है राहुल गांधी का कार्यक्रम

दोपहर 1 बजे: सोमनाथ मंदिर के दर्शन

1:30 बजे: सोमनाथ मंदिर के बाहर सभा

3 बजे: जूनागढ़ के भेसन में कॉलेज ग्राउंड में सभा

4:30 बजे: अमरेली के वायम मंदिर ग्राउंड में सभा

7 बजे: अमरेली में फॉरवर्ड स्कूल सर्कल में जनसभा

मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात में चुनावी रण में उतरेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात में चार रैलियों को संबोधित कर चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है.

पीएम नरेन्द्र मोदी आज भी गुजरात में चार और रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में रैली करेंगे है और वहां के लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी भी दो दिन के चुनावी दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके की.  राहुल गांधी गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभा को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी अपनी रैली के दौरान एक रोड शो भी करेंगे.

 प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के प्राची में किया सभा को संबोधित

गुजरात में चुनावी घमासान जारी है. सभी पार्टियां  ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के प्राची में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने  कहा कि जो लोग आज सोमनाथ मंदिर जा रहे, उन्हें इतिहास की खबर नहीं. बता दें कि राहुल गांधी ने आज अपनी चुनावी रैली की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके की है. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ओबीसी समुदाय का वोट चाहती है लेकिन उसे पहले यह बताना चाहिए कि उसने इतने सालों तक ओबीसी आयोग को कानूनी वैधता देने की मंजूरी क्यों नहीं दी गई.हमने कदम उठाए  लोकसभा में यह पारित हो गया है लेकिन राज्यसभा में अटका है जहां कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है.

इससे पहले पीएम मोदी ने किया मोरबी जिले में रैली को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मोरबी जिले में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पानी की हर बूंद बचाने का अभियान चलाया क्योंकि हम समझते हैं कि पानी की कमी से क्या होता है. हमारे लिए विकास चुनाव जीतना नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करना है. हर अच्छे-बुरे वक्त में जन संघ और बीजेपी मोरबी के लोगों के साथ खड़ी रही है. जब इंदिरा बहन मोरबी आईं थी तो उन्होंने गंदी बदबू की वजह से नाक पर रूमाल रख लिया था. लेकिन जन संघ और आरएसएस के लिए मोरबी की सड़कें खुशबू भरी है, क्योंकि यह इंसानियत की खुशबू है. पीएम मोदी ने कहा कि भूकंप के दौरान मोरबी में काफी सहायता की. हमने मोरबी में पानी की कमी दूर की. भाजपा ने हमेशा मोरबी के लोगों के लिए काम किया है.  उन्होंने आगे कहा कि जो दुख में काम आए वही सच्चा साथी होता है. गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए विकास लोगों के हाथों में हैंडपंप पकड़ाना था. लेकिन बीजेपी ने यहां SAUNI योजना दी और बड़ी-बड़ी पाइपलाइन के जरिए लोगों के घरों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 LIVE: पीएम मोदी बोले-जो लोग आज सोमनाथ मंदिर जा रहे, उन्हें इतिहास की खबर नहीं

GES 2017: ग्लोबल समिट में बोलीं इवांका ट्रंप- महिलाओं से जुड़े हर मामले पर गंभीरता से सोचने की जरूरत

 

 

 

Tags

Advertisement