क्विटो. इक्वाडोर में शुक्रवार को पश्चिमी समुद्र तट के नज़दीक फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 17 अप्रैल को भी भूंकप आया था जिसमें 525 लोगों की मौत हो गई थी.
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, अमरीकी भूवैज्ञानिकों के सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज्ने के नजदीक था. राजधानी क्वीटो भूकंप के केंद्र से 170 किलोमीटर दूर है. भूकंप के कारण कई इलाकों की बिजली और मोबाइल फोन प्रभावित होने की भी सूचना है.