Video: चीन के स्कूल में आया बवंडर, बच्ची को उड़ाया हवा में
चीन के स्कूल में बच्ची के साथ हुए हादसे की तस्वीरों ने दिल दहला दिया है. दरअसल स्कूल के स्पोर्ट्स डे के लिए छात्र इकठ्ठे हुए थे लेकिन इस बीच हवा का एक ऐसा बवंडर आया जिसने सब कुछ हिला दिया.
April 21, 2016 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बीजींग. चीन के स्कूल में बच्ची के साथ हुए हादसे की तस्वीरों ने दिल दहला दिया है. दरअसल स्कूल के स्पोर्ट्स डे के लिए छात्र इकठ्ठे हुए थे लेकिन इस बीच हवा का एक ऐसा बवंडर आया जिसने सब कुछ हिला दिया.
तेज हवाओं से बने बवंडर ने अपनी चपेट में एक बच्ची को ले लिया और उसे काफी ऊंचा हवा में उड़ाया. 9 साल की ली जियाकी को काफी चोट आई और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि हादसा चीन में नार्थ-वेस्ट गन्सू प्रांत के गुआजहोउ स्थित यूयांकुआन टाउन एलीमेंट्री स्कूल में हुआ है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब 4.25 मिनट पर आए इस बवंडर से बचने के लिए बाकी बच्चे जमीन पर लेट गए ताकि वह इसकी चपेट में न आए.
लेकिन अपलोड की गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बवंडर की चपेट में आई ली किस कदर हवा में उड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुआजहोउ में अक्सर ऐसे तूफान आते रहते हैं जिनमें मिट्टी वाले बवंडर करीब 10 मिनट तक आतंक मचाते हैं.