यूपी नगर निकाय चुनाव LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, 12 बजे तक पड़े 22 फीसदी मतदान

यूपी नगर निकाय चुनाव में 3602 मतदान केंद्रों पर 10,810 पोलिंग बूथ पर बनाए गए हैं. 5 नगर निगमों में महापौर पद पर 74 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
यूपी नगर निकाय चुनाव LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, 12 बजे तक पड़े 22 फीसदी मतदान

Aanchal Pandey

  • November 29, 2017 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. यूपी के 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7.30 बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. बता दें कि तीसरे चरण में महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, मीरजापुर, एवं सिद्धार्थनगर शामिल हैं. हालांकि अभी पोलिंग बूथों को बाहर कम ही भीड़ देखने को मिल रही है.

राज्य में 3602 मतदान केंद्रों पर 10,810 पोलिंग बूथ पर बनाए गए हैं. बता दें कि 5 नगर निगमों में महापौर पद पर 74 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 76 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष पद पर 914 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि पार्षद के 350 पदों के लिए 3,175 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.  इसके अलावा नगरपालिकाओं में 2,002 वार्डों में सदस्य पद के लिए 11,637 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं. वहीं कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 94,05,122 है.

सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. अर्द्ध सैनिक बलों की 40 कंपनियों के साथ पीएसी की 71 कंपनियां मतदान के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात की गई हैं। इसके साथ ही 4,590 हेड कांस्टेबल, 36,111 कांस्टेबल, 361 पुलिस निरीक्षक, 7,333 उप निरीक्षक,  और 14,291 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में लगभग 49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

यूपी नगर निकाय चुनाव Live: दूसरे चरण का मतदान जारी, राजनाथ सिंह ने डाला वोट

यूपी निकाय चुनाव 2017: दूसरे चरण के लिए वोटिंग रविवार को, राजनाथ सिंह लखनऊ में डालेंगे वोट

Tags

Advertisement